दो सितम्बर जिले में पहुंचेगा लीग मार्च
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कौंसिल की बैठक गुरुवार को नौवजवान सभा नेता सुरेंद्र राम की अध्यक्षता में भारद्वाज भवन में हुई। बैठक में अखिल भारतीय नवजवान सभा एवं आल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के पदाधिकारियों द्वारा बताया गया कि एक समान, नि:शुल्क, अनिवार्य व भेद रहित वैज्ञानिक शिक्षा उपलब्ध कराने, युवाओं के रोजगार के लिए भगत सिंह रोजगार गारंटी एक्ट लागू करने, लोकतांत्रिक-धर्म निरपेक्ष समाजवादी संविधान की रक्षा करने, दलितों, मुस्लिमों और महिलाओं पर हमले बंद करने आदि मांगों को लेकर बचाओ भारत-बदलो भारत के नारे के साथ 15 जून से कन्याकुमारी से हुसैनी वाला जाकर समाप्त होने वाला लीग मार्च दो सितम्बर को जिले में पहुंचेगी।
इसके स्वागत एवं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पार्टी के सदस्यों ने रणनीति बनाई। विचार-विमर्श के बाद सुरेंद्र राम के संयोजकत्व में रमेशचंद्र पाल, संजय कुमार, अनिल कुमार, रमेशचंद्र पाल, संजय कुमार, अनिल कुमार आदि की एक कमेटी गठित की गई। यह कमेटी लीग मार्च के जत्थे का स्वागत एवं कार्यक्रम को सम्पन्न कराएगी। इसका मार्ग दर्शन जिला पंचायत के पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष जनार्दन राम करेंगे। दो सितम्बर को प्रथम कार्यक्रम शहीद पार्क मुहम्मदबाद में होगा। बैठक में भाकपा के जिला सचिव अमेरिका यादव, रामअवध राम, डा. रामबदन सिंह, शमीम अहमद आदि उपस्थित रहे।