बिजली की चपेट में आने से युवक की मौत
मनिहारी (गाजीपुर)। शादियाबाद थाना क्षेत्र के खुटहन गांव में खेत देखने गए युवक की बिजली गिरने से बुधवार की शाम मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब आसमान में बिजली तड़प-गरज रही थी और हल्की बारिश भी होने लगी थी। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने इसी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खुटहन गांव निवासी गुल्लू राजभर (40) शाम में अपने खेत में गया था। उसी दौरान आकाश में बिजली चमकने लगी। खेत से जैसे ही वह घर वापस लौट रहा था। तेज चमक के साथ बिजली तड़तड़ाने लगी और बिजली की चपेट में आ गया। इससे वह खेत में अचेतावस्था में गिर गया। घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ लग गई।
उन्होंने इसकी जानकारी परिवार वालों को दी। अचेत पड़े युवक को परिजन ग्रामीण की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर घटना की जानकारी उच्चाधिकारी को दी। उच्चाधिकारियों के निर्देश क्षेत्रीय लेखपाल वीरेंद्र यादव मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तहसील के अधिकारियों को सौंप दी। साथ ही बसपा के पूर्व मंत्री डॉ. रमाशंकर राजभर, लल्लन राजभर, भासपा के महासचिव डॉ. राजकुमार, सादिर अली, बेचन राजभर ने युवक के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।