Today Breaking News

धरने पर बैठे छात्रों से वार्ता रही विफल

गाजीपुर : अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे छात्रों से वार्ता के लिए कालेज प्रशासन शनिवार को आगे आया। जंगीपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र यादव की मौजूदगी में करीब आधे घंटे चली वार्ता विफल रही। छात्र मौके पर प्राचार्य को बुलाने की मांग पर अड़े रहे। इससे कोई रास्ता नहीं निकला। छात्रों ने चेताया कि मांग पूरी नहीं होने पर सोमवार से छात्र बेमियादी अनशन शुरू करेंगे। तीसरे दिन पीजी कालेज के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव ने छात्रों के धरने को समर्थन किया।

छात्रसंघ अध्यक्ष रमेंद्र यादव ने कहा कि छात्र 13 सूत्रीय मांगों को लेकर तीन दिन से धरना दे रहे हैं। अब तक प्राचार्य न तो कालेज में आए ना ही छात्रों को वार्ता के लिए बुलाए। इससे साफ जाहिर होता है कि वे तानाशाह रवैया अपना रहे हैं। चेताया कि जब तक बढ़ाई गई फीस वापस नहीं की जाएगी तब तक वे प्रदर्शन करते रहेंगे। सोमवार से छात्र आमरण अनशन शुरू करेंगे। महामंत्री ¨पटू यादव ने आरोप मढ़ा कि कि कालेज प्रशासन अपना भ्रष्टाचार को छिपाना चाहता है लेकिन छात्र भी अब कमर कस लिए हैं। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रणजीत यादव कहा कि कालेज प्रशासन हमेशा छात्रों का शोषण किया है। धरना में सिद्धांत ¨सह व गो¨वद यादव ,पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अनिल यादव, गौरव तिवारी, ओमप्रकाश, रविकांत, अनुज, अवनीश, विशाल, जावेद, अशोक, सोनू यादव आदि थे।


'