छात्रों ने कालेज प्रशासन को दी आमरण अनशन की चेतावनी
गाजीपुर। विभिन्न मांगों को लेकर तीसरे दिन शनिवार को भी स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र नेताओं का धरना जारी रहा। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हमारी मांगों को लेकर कालेज प्रशासन गंभीर नहीं है। प्राचार्य ने अभी तक हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं किया। इसलिए बाध्य होकर हम लोग सोमवार को आमरण अनशन प्रारंभ करेंगे।
छात्रसंघ अध्यक्ष रमेंद्र यादव ने कहा कि कालेज प्रशासन छात्रों के भविष्य के साथ खेलवाड़ कर रहा है। हमारी मांगों की अनदेखी की जा रही है, जिसे हम किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं करेंगे। तीन दिनों से धरना देने के बाद भी प्राचार्य ने धरना स्थल पर आकर छात्र नेताओं से वार्ता नहीं किया। महामंत्री पिंटू यादव ने कहा कि कालेज प्रशासन अपनी कमी छिपाना चाहता है। हम उसे ऐसा कतई नहीं करने देंगे।
कालेज प्रशासन मनमाना ढंग से फीस वृद्धि कर गरीब छात्रों का शोषण कर रहा है। प्राचार्य ने अभी तक हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं किया। इससे विवश होकर हम लोग सोमवार से आमरण अनशन करने को बाध्य होंगे। छात्र नेता सिद्धांत सिंह एवं गोविंद ने कहा कि कालेज प्रशासन हिटलर शाही रवैया अपना रहा है। वह छात्रों द्वारा की गई मांगों की अनदेखी कर रहा है। पीजी कालेज के छात्र संघ के पूर्व उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव ने धरना को समर्थन देते हुए कहा कि छात्रों की मांगे जायज है। वह इस लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे।
पुस्तकालय मंत्री गौरव तिवारी ने कहा कि हम सभी छात्र नेता एक होकर इस लड़ाई को लड़ेंगे। पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रणजीत यादव एवं अनिल ने भी धरना का समर्थन दिया। कालेज के शिक्षक धरनास्थल पर छात्रों से वार्ता करने के लिए पहुंचे, लेकिन छात्रों ने यह कहते हुए उनसे वार्ता नहीं किया कि जब तक प्राचार्य मौके पर आकर मांगों को पूरा करने का भरोसा नहीं दिलाएंगे, तब तक धरना समाप्त नहीं होगा। सोमवार से आमरण अनशन किया जाएगा। इस अवसर पर मेंहदी अब्बास हुसैन, ओमप्रकाश, राजूलाल, रविकांत, अनूज, अवनिश, विशाल, जावेद, अशोक, गौतम, सोनू आदि छात्र मौजूद थे।