Today Breaking News

चाय विक्रेता को बदमाशों ने मारी गोली, गंभीर


गाजीपुर: शहर कोतवाली क्षेत्र के चौकियां चट्टी के पास मंगलवार की सुबह चाय विक्रेता रामाधार ¨बद (40) पुत्र भज्जन ¨बद को बदमाशों ने गोली मार दी। सड़क पर टहल रहे लोग बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किए लेकिन वे तमंचा लहराते हुए भुतहियाताड़ की ओर भाग निकले। चाय विक्रेता को जिला अस्पताल लाया गया। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने वाराणसी रेफर कर दिया। सुरक्षा की दृष्टि से चट्टी पर फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस अधिकारी भी समय-समय वह चक्रमण कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

छोटका मनुआपुर गांव निवासी रामाधार ¨बद की चौकियां मोड़ चट्टी पर चाय-पकौड़ी की दुकान है। रोज की भांति रामाधार सुबह करीब पांच बजे पैदल ही दुकान खोलने जा रहे थे। वे घर से जैसे ही सड़क पर पहुंचे तो पीछे से आए बाइक सवार गोली मार दिए। गोली पेट में लगते ही वे लहूलुहान होकर गिर गए। चाय विक्रेता को गोली मारने की घटना के बाद कोतवाली प्रभारी जितेंद्र दुबे व जंगीपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र यादव मौके पर पहुंचे और छानबीन की। शक के आधार पर पुलिस जंगीपुर के रसूलपुर बेलवा गांव निवासी गामा यादव व एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। कोतवाली प्रभारी जितेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि घायल रामाधार ¨बद की तहरीर गामा यादव के खिलाफ नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

पुलिस को घरवालों से पूछताछ में पता चला कि रामाधार ¨बद व रसूलपुर बेलवा गांव निवासी गामा यादव के बीच भूमि को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा है। पूछताछ के बाद पुलिस ने सबसे पहले गामा यादव को उठाया। हालांकि कुछ ही देर में कहानी बदल गई। जन्माष्टमी के दिन रामाधार ¨बद व एक युवक में जमकर मारपीट हो गई थी। जाते वक्त वह देख लेने की धमकी भी दी गई थी।

नहीं खुली दुकानें

चाय विक्रेता को गोली मारने की घटना के बाद चट्टी की दुकानें नहीं खुलीं। इससे लोग चाय-पान के लिए तरस गए। घायल व आरोपी की दुकान एक ही चट्टी पर होने के कारण पुलिस बल तैनात कर दिया गया। लोग दिन भर घटना को लेकर चर्चा करते रहे।
'