खुले में शौच मुक्त हुआ रामपुर गांव
रेवतीपुर (गाजीपुर): स्थानीय ब्लाक का तीसरा गांव रामपुर उर्फ साधोपुर भी ओडीएफ घोषित कर दिया गया। इसकी घोषणा रविवार को गांव में हुए भव्य कार्यक्रम के दौरान किया गया। स्वच्छता अभियान के तहत कुछ को छोड़ कर सभी घरों में शौचालय स्थापित कर दिए गए हैं। गांव वालों ने अब खुले में शौच न करने का संकल्प लिया।
रामपुर उर्फ साधोपुर ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित इस भव्य रंगारंग कार्यक्रम में पूरे गांव वाले जुटे थे। मुख्य अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे ने ग्राम प्रधान राकेश राय लोहा सहित निगरानी समिति के सदस्यों व उनके प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद गौरव यात्रा भी निकाली गयी एवं ग्राम पंचायत के मुख्य मार्ग पर शिलापट्ट का अनावरण किया।
रामपुर उर्फ साधोपुर ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आयोजित इस भव्य रंगारंग कार्यक्रम में पूरे गांव वाले जुटे थे। मुख्य अतिथि जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे ने ग्राम प्रधान राकेश राय लोहा सहित निगरानी समिति के सदस्यों व उनके प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके बाद गौरव यात्रा भी निकाली गयी एवं ग्राम पंचायत के मुख्य मार्ग पर शिलापट्ट का अनावरण किया।
जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे ने आह्वान किया कि ब्लाक का रामपुर उर्फ साधोपुर ग्राम पंचायत ब्लाक का तीसरा पूर्ण रूप से खुले में शौच मुक्त ग्राम पंचायत हो चुका है। आज गांव को इस बात का संकल्प लेना होगा कि आने वाली पीढि़यों को इसके प्रति जागरूक करेंगे।
वह समय शीघ्र ही आएगा जब यह ब्लाक जिले में एक माडल ब्लाक के रूप में अपनी पहचान बनाएगा। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी हरिनरायन, ग्राम प्रधान दीपक ¨सह, अजय ¨सह, उपेन्द्र कुमार शर्मा, सहायक विकास अधिकारी पंचायत अशोक कुमार यादव, सचिव अशोक राय, रणविजय, दिग्विजय चौधरी ,गौरव, कृष्ण कुमार राय, शशिकांत उपाध्याय, भीम यादव, हृदयनारायण राम, कामेश्वर राम, लल्लन उपाध्याय, बबलू राय व सुनील राय आदि महिला, पुरुष व बच्चे उपस्थित थे। अध्यक्षता दयाशंकर दुबे और संचालन संजय राय ने किया। ग्राम प्रधान राकेश राय ने आभार जताया।
By, Ghazipur News
By, Ghazipur News