गाजीपुर: ट्रांसफार्मर न बदलने पर आंदोलन की चेतावनी
क्षेत्र नसीरुद्दीन पुर ग्राम सभा में 63 केवीए का ट्रांसफार्मर बीते 15 अगस्त को ही जल गया था। जिसके चलते ग्राम पंचायत में बिजली न आने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि दो तीन दिन के अंदर ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया, तो मह सभी ग्रामीण विद्युत उपकेन्द्र के बाहर धरने पर बैठ जाएंगे।
ग्रामीणों ने बताया कि इस ट्रांसफार्मर से गांव सभा में चलने वाले ट्यूबेल चलाए जाते हैं। ट्रांसफार्मर के जल जाने से किसान बुरी तरह से परेशान हैं। किसानों ने इसकी सूचना 1912 नंबर पर भी टेलीफोन करके दे दिया था। इसकी सूचना उपकेन्द्र के जेई पंकज सिंह को भी दे दिया था। इस बाबत जब ट्रांसफार्मर वर्कशाप के जेई भरत सिंह से बात हुई तो उनका कहना था कि ट्रांसफार्मर के जलने की सूचना अभी तक हमको नहीं मिल पाई है। 63 केवीए का ट्रांसफार्मर बड़ी मुश्किल से ही जिला मुख्यालय पर आता है।
जब इसकी सूचना मिल जाएगी, तब हम लोग इसको उपलब्ध कराने की कोशिश करेंगे। केवल कंप्लेंट नंबर नोट कराने से कोई कार्यवाही नहीं होगी। इस तरह से इन निराशाजनक परिस्थितियों में किसान कभी पावर हाउस का चक्कर लगा रहे हैं तो कभी अधिशासी अभियंता एके सिंह के नंबर पर भी फोन कर रहे हैं। अधिशासी अभियंता द्वारा फोन रिसीव भी नहीं किया जा रहा है। स्थानीय ट्यूबवेल के किसान शंकर सिंह, राजदेव सिंह, माधव प्रसाद, राम अवध सिंह आदि का कहना है कि यदि एक या दो दिन में ट्रांसफार्मर नहीं आता है तो हम पावर हाउस के सामने धरने पर बैठ जाएंगे।