गाजीपुर: मरदह के 80 गांवों में मिल रही चार घंटे बिजली
जिले के मरदह ब्लाक के पृथ्वीपुर बिजली उपकेंद्र से जुड़े 80 गांवों को महज रोजाना तीन से चार घंटे बिजली आपूर्ति विभाग की लापरवाही से मिल रही है। कभी तकनीकी खराबी पर पूरे दिन बिजली के लिए इन गांवों के लोग तरस जा रहे हैं। इसकी शिकायत करने के बाद भी अधिकारियों का ध्यान इस ओर कभी नहीं पहुंच पा रहा है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर बिजली आपूर्ति की दशा ठीक नहीं हुई तो हम लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे। पृथ्वीपुर बिजली उपकेंद्र से करीब 80 गांवों को बिजली आपूर्ति की जा रही है। इन गांवों को जोड़ने के लिए उपकेंद्र पर तीन फीडर तैयार किए गए हैं। जिसमें नसरतपुर, महाहर और नसीरपुर फीडर शामिल है।
यह उपकेंद्र कई दशक पुराना है। इसलिए इसके रखरखाव को लेकर विभाग हमेशा से लापरवाह बना रहता है। इस केंद्र की अधिकांश मशीनें जर्जर और पुरानी हो चुकी हैं। केंद्र पर लगे ट्रांसफार्मर की भी क्षमता बेहद कम है। इससे आए दिन बिजली की समस्या से लोगों को दो चार होना पड़ रहा है। इस समय बारिश नहीं होने से किसानों को धान की सिंचाई की चिंता सता रही है लेकिन विभागीय अधिकारी क्षमता नहीं बढ़ा रहे हैं। यही वजह है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फरमान के बाद भी इन क्षेत्रों में चार घंटे ही आपूर्ति हो पा रही है।
जो सरकार के फरमान को सीधे सीधे अफसर मुंह चिढ़ा रहे हैं। जगदीशपुर अवतार गांव निवासी प्रमोद सिंह ने बताया कि बिजली उपकेंद्र की दशा खराब हो गई है। ठेकेदारी प्रथा पर केंद्र चलने के कारण बिजली चोरी बढ़ गई है। साथ ही जो तार और बिजली के ट्रांसफार्मर बदलने के लिए भेजे जा रहे हैं उसमें भी चोरी जा रही है। हम लोग काफी परेशान हैं। इस पर जिलाधिकारी को विशेष ध्यान देना चाहिए।