Today Breaking News

रेलवे ट्रैक की फिश प्लेट खुली होने की सूचना से मचा हड़कंप, रोकी गई पैसेंजर ट्रेन

विभिन्न रेल खंडों पर हो रहे ट्रेन हादसे को लेकर यात्री दहशत में हैं। शुक्रवार को दिलदारनगर-ताड़ीघाट रेल लाइन पर कर्मा गांव के पास पुलिया संख्या-14 पर रेलवे ट्रैक की फिश प्लेट खुलने की सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया। यह सूचना तत्काल रेलवे कंट्रोल को दी गई।

इसके बाद रेलवे सुरक्षा बल और रेल पथ विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और डाउन पैसेंजर ट्रेन को पुलिया से पहले ही रोक दिया गया और रेल ट्रैक का निरीक्षण कर खुली फिश प्लेट के नट-बोल्ट को दुरुस्त कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। 

दिलदारनगर से ताड़ीघाट जाने वाली पैसेंजर ट्रेन प्रतिदिन की तरह 8.05 बजे सुबह दिलदारनगर से खुली थी। इसी बीच स्टेशन अधीक्षक नफीस अहमद को सूचना मिली की पुलिस संख्या-14 के पास रेल पटरी टूटी हुई है। तत्काल ट्रेन को पुलिया से पहले ही रोक दिया गया।

इस बीच रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक तथा की-मैन मौके पर पहुंच गए। मौके का निरीक्षण करने पर पाया कि पटरी टूटी नहीं थी, लेकिन फिश प्लेट पटरी से खुलकर अलग हो गई थी। फिश प्लेट को तत्काल दुरुस्त किया गया। इस बीच पैसेंजर ट्रेन करीब 15 मिनट तक खड़ी रही।

पटरी ठीक होने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। रेल पथ निरीक्षक दिलदारनगर एमएस शर्मा ने बताया कि फिश प्लेट खुली था। इसकी जांच कराई जाएगी। प्लेट के सभी नट-बोल्ट एक साथ नहीं खुल सकते। निश्चित रूप से यह किसी अराजकततत्व का काम है। स्टेशन अधीक्षक नफीस अहमद ने भी घटना की पुष्टि की है।
'