Today Breaking News

शार्टसर्किट से यूबीआई की शाखा में लगी आग


जमानियां (गाजीपुर) स्थानीय रेलवे स्टेशन बाजार स्थित यूबीआई शाखा में शनिवार की सुबह तकरीबन 10 बजे के आस पास जैसे ही बिजली आपूर्ति हुई। वैसे शार्टसर्किट के चलते आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

बैंक के अन्दर से धुआं उठते देख आस पास के दुकानदारों सहित राहगीरों का जमावड़ा लगने लगा। हर कोई सोचने पर मजबूर रहा कि बैंक के अंदर आग कैसी लगी। इसके बाद पास के दुकानदारों ने बैंक मैनेजर को अगलगी की घटना के बारे में सूचना दी। मौके पर पहुंचे बैंक कर्मी ने सबसे पहले फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुला लिया। शनिवार को बैंक बंद था। इसलिए तमाम कर्मी छुट्टी पर रहे। परंतु बैंक मैनेजर का जार्च संभाल रहे गुंजन पाथा को बुलाकर अगलगी घटना के बारे में बताया। 

इसके पहले आसपास के लोग पानी फेंक कर आग बुझाने में लगे रहे। बैंक के अन्दर कैसे आग आग लगी हर कोई एक दूसरे से पूछ रहा था। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इसके बाद बैंक कर्मी गुंजन पाथा ने बताया कि शार्ट सर्किट के चलते बैंक में आग लगी है। केबिल के आग की चपेट में आने से सिर्फ एक कम्प्यूटर जलकर पूरी तरह से जल गया है। फाइल व जरूरी कागजात व शेष सामग्री सही सलामत बच गयी है। बैंक में अगलगी की घटना पाकर कोतवाली प्रभारी राजाराम सहित पुलिस चौकी के पुलिस कर्मी पहुंचकर भीड़ को हटाने में व्यस्त रहे। 
'