Today Breaking News

ट्रांसफार्मर में कनेक्शन न करने से नाराज ग्रामीणों ने जेई को बनाया बंधक

दुल्लहपुर। थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर चौरा गांव के ग्रामीणों का गुस्सा सोमवार को नए ट्रांसफार्मर में कनेक्शन जोड़कर चालू न करने को लेकर फूट पड़ा। काम का मौका मुआयना करने कर्मचारियों के साथ पहुंचे जेई को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। पुलिस के पहुंचने पर ढाई घंटे के बाद जेई और कर्मचारियों को मुक्त किया।

निजामुद्दीनपुर चौरा में एक नया ट्रांसफार्मर लगना है। इसके लिए विभाग की तरफ से ट्रांसफार्मर लगाने के साथ ही नया खंभा लगा दिया गया लेकिन आज तक खंभा पर तार न लगाकर ट्रांसफार्मर का कनेक्शन नहीं जोड़ा गया। पिछले दिनों गांव के किसी व्यक्ति ने एसडीओ को पत्र देकर अवगत कराया था कि उसके मकान के ऊपर से तार न ले जाया जाए। एसडीओ ने जेई को मौका मुआयना करने का निर्देश दिया था। 

शाम करीब चार बजे जैसे ही जेई बीबी लाल कर्मचारियों के साथ गांव में पहुंचे, ग्रामीणों ने उन्हें यह कहते हुए घेर लिया कि आठ माह बाद भी कनेक्शन जोड़कर ट्रांसफार्मर को चालू क्यों नहीं किया गया। नाराज लोगों ने जेई और कर्मचारियों को बंधक बना लिया। ग्रामीणों का आरोप था कि ट्रांसफार्मर और खंभा लगाने के लिए उन्होंने चंदा लगाकर विभाग को सुविधा शुल्क भी दिया है। जेई के लाख कहने पर भी ग्रामीण उन्हें मुक्त नहीं कर रहे थे। 
किसी ने इसकी सूचना यूपी 100 पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जेई और कर्मचारियों को मुक्त कराया। इस संबंध में जेई बीबी लाल ने बताया कि गांव ट्रांसफार्मर लगाने के साथ ही खंभा लगा दिया गया। सिर्फ तार खींचकर कनेक्शन करना बाकी है। गांव के ही एक व्यक्ति ने डीएडीओ से इस बात की शिकायत की है कि उसके मकान के ऊपर से तार खींचना है। इसी संबंध में मौका मुआयना करने के लिए आए थे और ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। कहा कि किसी ग्रामीण से कोई सुविधा शुल्क नहीं लिया गया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष उमेश यादव ने बताया कि जेई को ग्रामीणों से मुक्त करा दिया गया है। सुबह वार्ता के लिए ग्रामीणों और जेई के साथ ही गांव के उस व्यक्ति को बुलाया गया है, जो अपने मकान के पास से विद्युत तार ले जाने का विरोध कर रहा है।
'