डीआरएम ने जोनल ट्रेनिंग सेंटर का किया निरीक्षण
मंडल रेल प्रबंधक एसके झा ने रविवार को नगर के कचहरी रोड स्थित निर्माणाधीन जोनल ट्रेनिंग स्टेशन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अपने साथ मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण अतिशीघ्र पूरा करे। इसके निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी कर्मचारी या अधिकारी ने इसके निर्माण के दौरान हीलाहवाली की तो उसके खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
वाराणसी से चलकर अपने निजी वाहन से मंडल रेल प्रबंधक सीधे कचहरी रोड स्थित निर्माणाधीन जोनल ट्रेनिंग सेंटर पहुंचे। यहां सबसे पहले डीआरएम ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य भवन में पहुंचे। भवन में चल रहे कार्यों को डीआरएम एसके झा ने काफी बारीकी से देखा। बिजली के तारों के संबंध में कहा कि इसकी पूरी वायरिंग अंडर ग्राउंड होनी चाहिए। कहा कि दीवारों व छत पर प्लास्टर सही प्रकार होना चाहिए। उन्होंने अपने साथ मौजूद अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्य में मानक के अनुरूप सामग्री लगनी चाहिए। इसकी किसी भी कीमत पर शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। इसके बाद कर्मचारियों के रहने के लिए बन रहे आवासों वाले भवन को देखा।
डीआरएम ने कहा कि यहां का कार्य काफी धीमी गति से चल रहा है। इसमें तेजी लाई जाए, जिससे यह सही समय से बनकर तैयार हो जाए। उन्होंने बाहर की तरफ अतिक्रमण को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि इसको फोर्स लगाकर तत्काल हटवाया जाए। यदि अतिक्रमण नहीं हटा, तो आगे चलकर काफी परेशानी होगी। इसके बाद भवन के बाहर खड़े होकर डीआरएम ने अधिकारियों से पूछा कि यहां पर चौपहिया व दोपहिया वाहनों की पार्किंग का स्थान कहां बनाया जा रहा है। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि पार्किंग के लिए मुख्य भवन के बायें या दायें तरफ व्यवस्था की जा रही है। भवन बनने के बाद पार्किंग स्थल का भी निर्माण होगा। उन्होंने मुख्य भवन के द्वार की ऊंचाई सड़क से ऊंची रखने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि इसकी ऊंचाई नहीं बढ़ाई गई तो बारिश या अन्य मौकों पर परेशानी हो सकती है। निरीक्षण के समय मंडल रेल प्रबंधक के पीआरओ अशोक कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।