भगवान का दूसरा रूप है डाक्टर : मनोज सिन्हा
जिला महिला चिकित्सालय में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ मिशन के तहत 19 करोड़ की लागत से बने नये लिफ्टयुक्त 100 शैया के मेटरनिटी विंग भवन का उद्घाटन सोमवार को केन्द्रीय रेल व संचार राज्य मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा पूजा अर्चना के साथ फीता काटकर किया गया।
इस अवसर पर आयोजित समारोह केन्द्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि अस्पताल की सेवाओं के लिये सदैव पीड़ित तथा जरूरतमंद लोग ही आते है तथा सरकारी चिकित्सालय में सामान्यतया गांव की और गरीब घरों की महिलाएं ही आती है। जिनके प्रति हमारी संवेदना होनी चाहिए तथा डाक्टरों को भगवान का दूसरा रूप कहा गया है। चिकित्सकों को तो मानव जीवन के प्रति सदैव संवेदनशील व ऊदार होना चाहिए। मानवता की सदैव से पूजा होती चली आई है।
उन्होंने कहा कि समय सीमा के अंदर उच्च गुणवत्ता व आधुनिक तकनीक से लिफ्ट युक्त निर्मित इस अस्पताल की पूरी व्यवस्था निजी क्षेत्र की कम्पनी एचएलएल द्वारा संचालन किया जायेगा। तथा आम जनता की सेवा सरकारी सहायता के तहत निशुल्क इलाज होगा। जिसमें आपरेशन थियेटर, आईसीयू, एनआईसीयू, अल्ट्रासाउंड सहित सभी आधुनिक संसाधन उपलब्ध रहेंगे।