फीस वृद्धि कतई बर्दाश्त नहीं
स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के छात्रसंघ पदाधिकारियों एवं छात्र नेताओं ने छात्रसंघ महामंत्री पिंटू यादव के नेतृत्व में विभिन्न मांगों को लेकर विद्यालय में गुरुवार को धरना-प्रदर्शन दिया। इस मौके पर महामंत्री पिंटू यादव ने कहा कि कॉलेज प्रशासन मनमाने ढंग से फीस वृद्धि कर गरीब छात्रों का शोषण कर रहा है। इसे हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। कालेज प्रशासन के तानाशाही रवैये के खिलाफ छात्र उग्र आंदोलन करने को तैयार हैं।
अध्यक्ष रमेंद्र यादव ने कहा कि कालेज प्रशासन छात्रों से धनउगाही कर अपना पेट भर रहा है। प्राचार्य झूठा आश्वासन देकर बैठ जाते हैं। इसे हम किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। हमारी मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो धरना-प्रदर्शन के बाद भूख हड़ताल प्रारंभ करेंगे। छात्र नेता अतुल तिवारी ने कहा कि हम छात्रों के शोषण को बर्दास्त करने वाले नहीं है।
जब तक कालेज प्रशासन फीस वृद्धि वापस नहीं लेता है, हम लोग धरना-प्रदर्शन जारी रखेंगे। गोविंद यादव एवं सिद्धांत सिंह करन ने कहा कि हमारी 13 सूत्री मांगे कालेज के हित एवं छात्रों के हित के लिए जायज है। कालेज प्रशासन हिटलरशाही रवैया अपना रहा है। मांगों के पूरा होने तक हमारी लड़ाई जारी रहेगी।
इस अवसर पर गौरव तिवारी, विपिन यादव, ओमप्रकाश, अनुज, अमित, रवि, जितेंद्र, अंकित, कृष्णानंद, सर्वेशप्रताप सिंह, सचिन, राजू लाल, सिक्की, रविकांत, सत्येंद्र यादव, शिवप्रकाश यादव आदि थे।