Today Breaking News

विकास कार्यों में धांधली की शिकायत निकली गलत


स्थानीय विकास खण्ड अन्तर्गत हमीदपुर गांव में एक व्यक्ति की शिकायत पर पूर्व प्रधान द्वारा कराये गये विकास कार्यो की जांच जिलाधिकारी के आदेश पर गुरुवार को की गयी। मौके पर जांच करने पहुंचे भूमि संरक्षण अधिकारी व ग्राम पंचायत अधिकारी ने जब शिकायत कर्ता को बुलाया तो मौके पर आने से मना कर दिया। 

जांच में कोई सहयोग नहीं किया। जिस पर जांच दल ने प्रधान प्रतिनिधि व ग्रामीणों की मौजूदगी में जांच किया जिसमें सभी आरोप गलत पाये गये। हमीदपुर गांव निवासी सूर्यनाथ बिंद ने ग्रामीणों समेत अधिकारियों से पूर्व प्रधान मीना देवी द्वारा पूर्व में कराये गये पांच विकास कार्यो में हुयी धांधली व उसकी जांच की मांग की थी। 

जिसपर डीएम के आदेश पर भूमि संरक्षण अधिकारी किशोर कुमार सिंह व ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल सिंह हमीदपुर गांव में पहंुचे। मौके पर जांच कराने के लिए जब शिकायतकर्ता सूर्यनाथ बिंद को बुलाया गया, तो उसने बहाना बनाकर मौके पर आने से इंकार कर दिया। इसके बाद जांच दल ने पूर्व प्रधान प्रतिनिधि व सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में जांच की प्रक्रिया पूरी की। जिसमें सबकुछ सही पाया गया। 

इस सम्बंध में भूमि संरक्षण अधिकारी किशोर कुमार सिंह ने बताया की विभागीय अधिकारियों सहित ग्रामीणों को गुमराह करने के लिए शिकायत कर्ता ने जो शिकायती पत्र उच्चाधिकारी को दिया था, वह मौके पर गलत पाया गया। जांच की पूरी प्रक्रिया ग्रामीणों की मौजूदगी में पूरी निष्पक्षता के साथ की गयी। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।
'