Today Breaking News

परिवहन आयुक्त ने सरकारी विभागों की देखी हकीकत

शासन के निर्देश पर परिवहन आयुक्त पी गुरुप्रसाद ने गुरुवार को स्थानीय सदर ब्लाक, जिला चिकित्सालय व रौजा स्थित बिजली विभाग की वर्कशाप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया। इसके पूर्व बुधवार को जिला पंचायत के सभागार में जिले के विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की जानकारी ली। सुबह के जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय, इमरजेन्सी वार्ड, हड्डी रोग विभाग, रोगी पंजीयन कक्ष, औषधि स्टोर, नेत्र विभाग, एक्सरे विभाग, सर्जिकल वार्ड, पैथालाजी आदि का निरीक्षण किया। 

औषधि स्टोर के निरीक्षण मे पाया कि पर्ची पर यह नहीं लिखा जा रहा है कि कितने दिन की दवा दी जा रही है। निर्देश दिया कि उसे लिखाजाय। नेत्र विभाग में अस्पताल द्वारा चश्मे की उपलव्धता नहीं होने पर उन्होंने कहा कि बच्चों को यहां से चस्मा उपलव्ध कराने का प्राविधान है। एक्सरे विभाग में कई मरीजों से पूछा कि कितना फीस एक्सरे हेतु ली जाती है। मरीजों ने बताया कि निश्ुाल्क एक्सरे किया जाता है। परिवहन आयुक्त ने पूछा कि कहा लिखा गया है कि यहां एक्सरे निशुल्क होता है और तुरन्त लिखवाने का निर्देश दिया। 

आरओ प्लान्ट कई माह से खराब होने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि अबिलम्ब इसको ठीक कराया जाय। सर्जिकल वार्ड के निरीक्षण में पंखे एवं एलईडी लाईट लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने मरीजों की दवाओ को खुलवाकर देखा और पूछा कि वाहर से तो नहीं मंगाई जाती। मुख्य चिकित्साअधीक्षक को निर्देश दिया कि डाक्टर मरीजों के साथ सही ढंग से बात करे। जिला चिकित्सालय के बाद 200 वेड के नवनिर्मित अस्पताल की ओपीडी, इमरजेन्सी तथा वार्डो का गहनता की जांच की। 

इसके बाद सदर ब्लाक के सभी पटलों का निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों के सर्विस बुक, जीपीएफ पासबुक तथा निर्माण कार्यो के बावत कराये जाने वाले टेण्डर आदि के विषय में विस्तार से जानकारी ली। परिवहन आयुक्त इसके बाद रौजा स्थित बिजली विभाग के ट्रान्सफार्मर रिपेयर कार्यशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने प्रतिदिन कितने ट्रान्सफार्मर रिपेयर किये जा रहे है, इसकी जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि खराब ट्रान्सफार्मरों की शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल उसको बदला जाये तथा रोस्टर के अनुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाय। 

बुधवार को जिला पंचायत के सभागार में परिवहन पी. गुरूप्रसाद आयुक्त ने बताया कि थाना दिवस के प्रकरण को गम्भीरता से लिया जाये। रेवेन्यू से सम्बन्धित प्रकरण उस विभाग को भेजकर निस्तारण कराये। सम्पूर्ण समाधान दिवस के प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल निस्तारण कराये। अपूर्ण शिकायत निस्तारण की शिकायत मिलने पर सम्बन्धित अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्माने बताया कि चार महीने में कोई विशेष कानून व्यवस्था में व्यवधान नहीं आया है, कुछ छोटी-मोटी घटनाए हुई है। बैठक व निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, मुख्य विकास अधिकारी चन्द्रविजय सिंह, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा समेत अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
'