पेंशन बहाली के लिए लड़ी जाएगी आर-पार की लड़ाई
बिरनो। अटेवा पेंशन बचाओ मंच के बैनर तले सोमवार को प्राथमिक विद्यालय आराजी ओड़ासन में पुरानी पेंशन की बहाली के लिए बैठक आयोजित की गई। इस मौक पर ब्लाक अध्यक्ष पियूष यादव ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली के लिए अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। संवाद और संघर्ष तब तक जारी रहेगा जब तक पेंशन की बहाली न हो जाए। अब यह मुद्दा देशव्यापी हो चला है। इससे किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा।
जिला संगठन मंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि इसके लिए सभी संगठन साथ में आकर अपनी जायज मांग को सरकार के सामने रखें। इसे लेकर जल्द ही तारीख तय कर एक बड़ा सम्मेलन लखनऊ में रखा जाएगा। जब भविष्य ही सुरक्षित नहीं तो फिर कैसे परिवार का पालन पोषण होगा। पेंशन न मिलने पर जीवन में आने वाली दुश्वारियां भविष्य के लिए एक बड़ी चुनौती बन सामने खड़ी हैं। इस मौके पर मार्कंडेय यादव, हरेंद्र यादव, योगेंद्र पटेल, नाजिया हसन, प्रतिमा गुप्ता, अनीता, आशा, अलका जायसवाल आदि मौजूद थे।