पूर्व प्रधान ने भूमि को कब्जा मुक्त कराने की डीएम से लगाई गुहार
सुहवल। प्रदेश सरकार सरकारी सार्वजनिक भूमी को कब्जा मुक्त करने के लिए आलाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है। प्रशासनिक एवं राजस्व अधिकारियों तथा कर्मचारियों की उदासीनता के चलते भू-माफियायों द्वारा सार्वजनिक ग्रामसभा एवं अन्य सरकारी भूमी पर कब्जा किया जा रहा है। इस मामले में भिक्खीचौरा के पूर्व ग्राम प्रधान कुंवर उदयराज सिंह ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है।
जिलाधिकारी संजय खत्री को दिए गए पत्रक में पूर्व प्रधान ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र के सुहवल थाने के भिख्खिचौरा के तीन दंबग भू-माफियाओं की अपनी खुद की अराजी नंबर 89 है, जो उसके सटे आराजी नंबर 88 के चकरोड के नाम से दर्ज है, लगभग तीन विश्वा चकरोड की जमीन को अपने-अपने स्वामित्व वाले जमीन में समाहित कर लिया है। यही नहीं उक्त दबंग भू-माफियाओं ने जो श्रमदान कर चकरोड का निर्माण कराया था, उसके सहारे गांव के लोगों का आना-जाना होता है, उसे अपने स्वामित्व वाले भूमि में समाहित कर लिया है।
उक्त दंबग भू-माफियाओं ने जमीन का वजूद समाप्त कर उस पर कृषि कार्य प्रारंभ कर दिया है। इनके द्वारा इससे सटे पूरब तरफ स्थित आराजी नंबर 90 है, जो कि क्षेत्र एवं गांव के जलनिकास के लिए वर्षों पूर्व लाखों रुपये की लागत से बने ड्रेन (बाहा) को पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त कर ड्रेन को पाटकर उसके नक्शा को परिवर्तित कर उसको भी अपने स्वामित्व वाली जमीन में समाहित कर लिया है । ड्रेन बाहा को कब्जा करने एवं उसे पाट देने से क्षेत्र के दर्जनों किसानों की लगभग 50 बीघा कृषि योग्य भूमि हमेशा जलमग्न रहती है। इससे किसान खेती करने के वंचित हैं। किसानों को वर्षों से लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है। इस मामलें में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने बताया कि पूर्व ग्राम प्रधान की तरफ से शिकायती पत्र मिला है। मामला की जांच कराकर ग्रामसभा या किसी अन्य सार्वजनिक भूमी पर कब्जे को हर हाल में भू-माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया जाएगा। कब्जा करने वालों के खिलाफ प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।