Today Breaking News

21 अगस्त को लगेगा पूर्ण सूर्यग्रहण, जानें ग्रहण का समय

साल का दूसरा सूर्यग्रहण 21 अगस्त को होगा। कहा जा रहा है कि ये पूर्ण सूर्यग्रहण होगा जो यूरोप, उत्तर व पूर्व एशिया, उत्तर व पश्चिम अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका में पश्चिम, दक्षिण अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक, आर्कटिक की ज्यादातर हिस्सों में दिखाई देगा। जब चंद्रमा की छाया सूर्य पर पड़ेगी और ढक देगी तब सूर्यग्रहण होगा। कहा जा रहा है कि 99 सालों बाद अमेरिकी महाद्वीप में पूर्ण सूर्यग्रहण होगा। 21 अगस्त को सुबह 10.15 मिनट से सूर्यग्रहण दिखने लगेगा और दोपहर 2.50 बजे खत्म होगा। हालांकि भारत में ग्रहण नहीं दिखाई देगा।

जानें इससे जुड़ी कुछ बातें
मान्यताओं के अनुसार सूर्यग्रहण के बाद पवित्र नदियों में स्नान कर देवता की आराधना करनी चाहिए। स्नान के बाद गरीबों और ब्राह्मणों को दान देने की परंपरा है। मान्यता है कि इससे ग्रहण के प्रभाव में कमी आती है।

कहा जाता है कि सूर्यग्रहण में ग्रहण शुरु होने से चार प्रहर पहले भोजन नहीं करना चाहिए। वहीं ग्रहण के दिन पत्ते, लकड़ी, फूल आदि नहीं तोड़ना चाहिए।

सूर्यग्रहण या चंद्रग्रहण के दौरान किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत नहीं करनी चाहिए। इस दौरान शुरु किया गया काम अच्छा परिणाम नहीं देता।

वहीं यह भी कहा जाता है कि गर्भवती स्त्री को सूर्यग्रहण नहीं देखना चाहिए क्योंकि इससे शिशु पर दुष्प्रभाव पड़ता है।
'