दो विधानसभा में 33 केवीए के चार सब-स्टेशन होंगे स्थापित
गाजीपुर। लोकसभा क्षेत्र का विकास मेरी पहली प्राथमिकता है। अपने संसदीय क्षेत्र के पांचों विधानसभाओं को लेकर मैं हर समय चिंतित रहता हूं। बलिया और गाजीपुर में कुछ ऐसा करने की चाह है, जिससे लोगों की बेरोजगारी दूर हो और आम जनता में पार्टी के प्रति विश्वास जगे। लंबे समय से जहूराबाद तथा मुहम्मदाबाद विस क्षेत्र के लोगों द्वारा 33 केवीए का सब-स्टेशन स्थापित करने की मांग अब पूरी होने वाली है। शासन स्तर से इसे हरी झंडी मिल गई है। दोनों विधानसभा में 33 केवीए के कुल चार सब-स्टेशन लगाए जाएंगे। इससे बहुत हद तक बिजली व्यवस्था में सुधार होगा। यह बात शुक्रवार को लोक निर्माण विभाग के डाकबंगले में पत्रकारों से बातचीत के दौरान भाजपा सांसद भरत सिंह ने कही।
सांसद भरत सिंह ने कहा कि लोकसभा में अब तक करीब 900 सोलर लाइटों को सार्वजनिक स्थानों पर लगाने का काम किया गया है। तहसील मुख्यालय सहित अन्य प्रमुख स्थानों पर आरओ लगाने का भी काम हुआ है। सांसद निधि से संपर्क मार्गों को जोड़ने, शहीद स्मारकों का सुंदरीकरण, गोद लिए गए गांवों का विकास आदि का कार्य किया गया है। गंगा के कटान से शेरपुर, सेमरा सहित अन्य गांवों को बचाने के लिए करोड़ों की योजना की स्वीकृत शासन द्वारा किया गया है। राहत और बचाव का कार्य बाढ़ से पहले किया जा रहा है। इस दिशा में तेजी से काम करने के लिए जिला प्रशासन को भी निर्देश दिया गया है।
श्री सिंह ने कहा कि हाल ही में मुहम्मदाबाद और जहूराबाद विधानसभा क्षेत्र में 33 केवीए का चार सब-स्टेशन स्थापित होगा। जहूराबाद विस में मटेहूं और ताजपुर तथा मुहम्मदाबाद विस में नौवली और वीरपुर में सब-स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। जबकि जहूराबाद के बहादुरगंज में पहले से 33 केवीए को सब-स्टेशन बनकर तैयार है। नए सब-स्टेशनों को स्थापित करने के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दी गई है। एक सब-स्टेशन को स्थापित करने के लिए 50 गुणे 50 की भूमि होनी चाहिए।