दस दिन बाद भी लापता सैनिक का नहीं पता चला
बीते 13 अगस्त की रात पिथौरागढ़ के धारचूला में बादल फटने की घटना में गायब हुये राजकुमार यादव का दस दिनों बाद भी अभी तक कोई पता नहीं चल सका है। उसके बाद भी उनके परिजनों और शुभचिन्तकों ने अभी अपनी आशा का दामन नहीं छोड़ा है। सबको भरोसा है कि एक दिन उनका लाडला राजकुमार यादव लौटकर फिर वापस आयेगा। जिसके चलते परिवार वाले अभी आशा लगाए हुए हैं।
जिले के जमानियां थाना क्षेत्र में आलमगंज निवासी अजय कुमार भी राजकुमार के साथ धारचूला में उन्हीं के कुमाऊं बटालियन में तैनात हैं। अजय ने बताया कि 13 अगस्त की रात वे अपनी छुट्टियां बिताकर धारचूला के ही सफर में थे। परन्तु लगभग सौ किमी पहले ही टनकपुर में बादल फटने की खबर हमें मिल गई थी। अजय ने बताया कि सेना के अधिकारियों ने उन्हें राजकुमार के परिजनों को ढांढस बंधाने के उद्देश्य से बभनौली गांव राजकुमार के यहां भेजा है। वह एक सप्ताह से बभनौली में ही हैं।
राजकुमार के छोटे भाई गजराज ने बताया कि जिन दिनों हमारा परिवार कठिन आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। उसी दौरान भैया राजकुमार का सेना में चयन हुआ था। पूरा परिवार खुशी से झूम उठा था। परिवार में एकमात्र राजकुमार ही कमाऊ पुत्र हैं। उनके भी इस तरह गायब हो जाने से पूरा परिवार मर्माहत है। उधर राजकुमार के शुभचिन्तकों ने गांव के मन्दिरों में जाकर अपने प्यारे साथी राजकुमार के सकुशल घर वापसी की मन्नतें मांगनी शुरू कर दी हैं।
जिले के जमानियां थाना क्षेत्र में आलमगंज निवासी अजय कुमार भी राजकुमार के साथ धारचूला में उन्हीं के कुमाऊं बटालियन में तैनात हैं। अजय ने बताया कि 13 अगस्त की रात वे अपनी छुट्टियां बिताकर धारचूला के ही सफर में थे। परन्तु लगभग सौ किमी पहले ही टनकपुर में बादल फटने की खबर हमें मिल गई थी। अजय ने बताया कि सेना के अधिकारियों ने उन्हें राजकुमार के परिजनों को ढांढस बंधाने के उद्देश्य से बभनौली गांव राजकुमार के यहां भेजा है। वह एक सप्ताह से बभनौली में ही हैं।
राजकुमार के छोटे भाई गजराज ने बताया कि जिन दिनों हमारा परिवार कठिन आर्थिक तंगी से गुजर रहा था। उसी दौरान भैया राजकुमार का सेना में चयन हुआ था। पूरा परिवार खुशी से झूम उठा था। परिवार में एकमात्र राजकुमार ही कमाऊ पुत्र हैं। उनके भी इस तरह गायब हो जाने से पूरा परिवार मर्माहत है। उधर राजकुमार के शुभचिन्तकों ने गांव के मन्दिरों में जाकर अपने प्यारे साथी राजकुमार के सकुशल घर वापसी की मन्नतें मांगनी शुरू कर दी हैं।